खुल गया Kataria Industries Limited IPO, GMP पर शुभ संकेत

Kataria Industries Limited IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है । ये आईपीओ 19 जुलाई को बंद हो जाएगा । आईपीओ के जरिए कंपनी ने 54.58 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है।

Kataria Industries IPO प्राइस बैंड

Kataria Industries Limited IPO प्राइस बैंड की बात करें तो ये 91 से 90 रुपए प्रति शेयर तय किया है । वही शेयरों का लॉट साइज 1200 शेयरों का है । यानी निवेशकों को कम से कम 1200 शेयर खरीदने होंगे। सार्वजनिक पेशकश में लगभग कंपनी ने 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35% और 15% गैर संस्थागत निवेशों के लिए आरक्षित किए हैं।

कब लिस्ट होगा Kataria Industries Limited का IPO

सब्सक्रिप्शन के लिए 16 जुलाई को खुला यह आईपीओ 19 जुलाई को बंद होगा आईपीओ के लिए शेयर एलॉटमेंट को 22 जुलाई को अंतिम रूप दिया जा सकता है जबकि आईपीओ की लिस्टिंग 24 जुलाई को होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Kataria Industries GMP

Investorgain.com के मुताबिक कटारिया इंडस्ट्रीज का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹50 के भाव पर चल रहा है जबकि आईपीओ के 96 के अपर एंड पर लिस्टिंग प्राइस 146 रुपए बनता है। जो 52% का शानदार लिस्टिंग गैन दर्शाता है ।

Leave a Comment