भारत इस बार अपना 78वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है । बता दें कि यह स्वतंत्रता दिवस स्टॉक की दुनिया में भी बेहद खास होने वाला है, क्योंकि एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को तीन ऐसे स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो निवेशकों का बंपर फायदा कर सकते हैं । यह शेयर्स आने वाले 1 साल में निवेशकों को अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं । वहीं शेयर्स में कौन-कौन से नाम शामिल है ? आइए एक नजर उन पर डालते हैं।
स्वतंत्रता दिवस के मौके प एक्सपर्ट्स ने Aarti drugs, Nocil Ltd, Voltas Limited जैसे स्टॉक खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है।
Aarti drugs
एक्सपर्ट्स की माने तो फार्मास्यूटिकल कंपनी Aarti drugs के शेयर्स निवेशकों का बंपर फायदा कर सकते हैं । यह स्टॉक निवेशकों को अगले एक साल के अंदर शानदार रिटर्न दे सकते हैं। इसके लिए उन्होंने ₹600 का टारगेट प्राइस सेट किया है जबकि इसका करंट मार्केट प्राइस ₹500 है ।
Nocil Ltd
इसके अलावा एक्सपर्ट्स द्वारा रबर केमिकल का उत्पादन करने वाली कंपनी Nocil Ltd पर दांव लगाने की सलाह दी है । कहां जा रहा है कि इसके स्टॉक भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं । इसके लिए 350 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है जबकि इसका मौजूदा भाव 286 रुपए प्रति शेयर है।
Voltas Limited
वहीं भारत की मल्टीनेशनल कंपनी Voltas Limited के शेयर खरीदने की भी सलाह एक्सपर्ट ने दी है। वोल्टास लिमिटेड को 1590 रुपए से ऊपर खरीदने की सलाह दी गई है इसके लिए 1490 रुपए का स्टॉप लॉस सेट किया गया है जबकि इसका टारगेट प्राइस ₹1700 तय किया गया है ।