Business

Deepak Builders IPO खुला, पहले ही दिन 100% से अधिक सब्सक्रिप्शन

Deepak Builders IPO : दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर का आईपीओ आज यानी 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है । आईपीओ के जरिए कंपनी 260.04 रुपये जुटाना चाह रही है ।

Deepak Builders IPO इनता हुआ सब्सक्राइब

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर का आईपीओ आज खुलते ही 100% सब्सक्राइब हो गया । आईपीओ को महज 1 घंटे में रिटेल कैटेगरी में 100% से अधिक सब्सक्राइब किया गया ।

Deepak Builders IPO Price Band

प्राइज बॉन्ड की बात की जाए तो कंपनी ने इस आईपीओ के लिए 192 रुपए से ₹203 का प्राइस बैंड तय किया है । कंपनी ने 73 शेयरों का एक लॉट बनाया है यानी निवेशकों को कम से कम 14.819 रुपए निवेश करने होंगे ।

Deepak Builders IPO Listing

21 अक्टूबर को खुले दीपक बिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड का आईपीओ 23 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ की लिस्टिंग 28 अक्टूबर को हो सकती है।

Deepak Builders IPO GMP

ग्रे मार्केट में दीपक बिल्डर्स एंड इंजिनियर्स लिमिटेड आईपीओ की स्थिति अच्छी है । आईपीओ ₹60 के प्रीमियर पर ट्रेड कर रहा है पिछले तीन दिनों से इस आईपीओ की जीएमपी में बदलाव नहीं हुआ है।

Deepak Builders IPO का उद्देशय

जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी इसके अलावा कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को भी पूरा करेगी । जबकि कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में भी इस पैसे का इस्तेमाल करेगी ।

Deepak Builders IPO फाइनेशियल परफॉर्मेंस

कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो जून 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक इसका ऑर्डर बुक वित्त वर्ष 2024 में 138.04 करोड रुपए , साल 2023 में 111.27 करोड़ रुपये जबकि 2022 में 165.79 करोड रुपए और 2021 में 7 1.96 करोड रुपए था ।

क्या करती है Deepak Builders

दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2017 में हुई थी । यह एडमिनिस्ट्रेटिव, इंस्टीट्यूशन और इंडस्ट्रियल बिल्डिंग, अस्पताल स्टेडियम, रेजिडेंशियल कंपलेक्स इत्यादि बनाती है । कंपनी का बिजनेस तीन हिस्सों में बांटा जा सकता है । कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट बिजनेस, इंफ्रा प्रोजेक्ट्स बिजनेस और प्रोडक्ट्स की बिक्री । कंपनी ने चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और जो यूनियन टेरिटरीज चंडीगढ़ और दिल्ली एनसीआर में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रा प्रोडक्ट्स पूरे किए हैं

 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *