Aelea Commodities IPO आज निवेशकों के सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है । Aelea Commodities IPO के लिए प्राइस बैंड 91 से 95 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। जबकि लॉट साइज की बात करें तो यह 1200 शेयर है । Aelea Commodities IPO के जरिए 51 करोड रुपए जुटाना चाहती है। 16 जुलाई को आईपीओ क्लोज हो जाएगा । इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE SME पर 22 जुलाई को होगी । रिपोर्ट्स की माने तो शेयरों का अलॉटमेंट 18 जुलाई को फाइनल हो सकता है।
कंपनी का उद्देश्य
कंपनी सार्वजनिक पेशकश में लगभग 50% QIB, रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 और गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 15% आरक्षित किए हैं।जैसा कि हमने बताया कि कंपनी आईपीओ के जरिए 51 करोड रुपए जुटाना चाह रही है । जिसका उपयोग कंपनी एक नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को सेट करने, प्लांट मशीनरी स्थापित करने, मौजूदा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्लांट और मशीनरी खरीदने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।
क्या करती है Aelea Commodities Limited
कंपनी की बात करें तो Aelea Commodities Limited एक एग्रीकल्चर प्रोडक्ट वाली कंपनी है जो मुख्य तौर पर काजू के प्रोसेसिंग और टेस्टिंग करती है । कंपनी अफ्रीकी देशों जैसे तंजानिया, बेनिन, बुर्किना फासो, सेनेगल जैसी जगह से कच्चे काजू का आयात करती है । इसके अलावा कंपनी चीनी, दालें, सोयाबीन चावल और गेहूं के आटे जैसे अन्य सामानों का भी व्यापार करती है । कंपनी मुख्य तौर पर राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात, मुंबई और ग्लोबल स्तर पर कारोबार कर रही है ।