Allied Blenders IPO
Business

Allied Blenders IPO : 20 % प्रिमियम के साथ लिस्ट होंगे कंपनी के शेयर्स

Allied Blenders IPO : Allied Blenders एंड Distillers IPO share 2 जुलाई यानी कल लिस्ट होंगे । बताया जा रहा है कि Allied Blenders के शेयर्स की बाजार में सकारात्मक शुरुआत होने की संभावना है । एक्सपर्ट्स की मैंने तो शेयर आईपीओ मूल्य 15 – 20% पर लिस्ट हो सकते है । जो 340 रुपए से 350 रुपए के बीच होगा ।

Allied Blender के शेयर्स की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में शेरों पर 17.4 प्रतिशत का प्रीमियम चल रहा था ।

Allied Blenders and Distillers का आईपीओ 25 जून मंगलवार को खुला और गुरुवार 27 जून 2024 को बंद हुआ था । इसे निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था अब सब की निगाहें शेयर एलॉटमेंट पर टिकी हुई है जो कि कल यानी 2 जुलाई को खुलेंगे । अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल 2 जुलाई को डीमैट खाते में शेयर मिल जाएंगे और जो लोग शेयर पाने में असफल रहेंगे उन्हें रिफंड मिलेगा।

रिपोर्ट के मुताबिक Allied Blenders and Distillers आईपीओ का नया ग्रे मार्केट प्रीमियम 52 रुपए है इशू के ऊपरी मूल्य बैंड 281 रुपए प्रति शेयर को ध्यान में रखते हुए एलाइड ब्लेंडर्स के शेयरों की लिस्टिंग कीमत 333 है जो 18.51% का प्रीमियम है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *