Brace Port Logistics कंपनी का IPO 19 अगस्त को खुल रहा….. पहले ही दिन डबल होगा निवेशकों का पैसा

Brace Port Logistics कंपनी का आईपीओ 19 अगस्त को खुलने जा रहा है जबकि आईपीओ 21 अगस्त को बंद हो जाएगा।

Brace Port Logistics Issue Price

प्राइज बैंड की बात की जाए तो Brace Port Logistics के IPO का प्राइस बैंड 76 से ₹80 प्रतिशत तय किया गया है । जबकि इसका लॉट साइज 1600 शेयरों का है । रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 1 लाख 28 हजार है । इस आईपीओ के जरिए कंपनी 24. 41 करोड रुपये जुटाएगी । जिसका उपयोग कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने में करेगी।

Brace Port Logistics GMP

Brace Port Logistics का आईपीओ ग्रे मार्केट में 100% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है । Investorgain.com के मुताबिक कंपनी का IPO आज ग्रे मार्केट में 80 प्रीमियम पर उपलब्ध है । यानी इस कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 160 रुपए पर हो सकती है । इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी में निवेश करने वाले लोगों को 100% का मुनाफा होगा।

क्या करती है Brace Port Logistics

कंपनी की बात करें तो Brace Port Logistics एक सर्विस बेस्ड लॉजिस्टिक कंपनी है । कंपनी विभिन्न क्षेत्रों में ग्राहकों को समुद्री कार्गो लॉजिस्टिक्स सेवाएं प्रदान करती है । कंपनी के पास एक मजबूत नेटवर्क है जो भारत और ग्लोबल मेडिकल सप्लाई फार्मास्यूटिकल्स खेल के समान इलेक्ट्रॉनिक और विभिन्न इंडस्ट्री में कस्टमर को सर्विस देती है । कंपनी जर्मनी, यूएई, हांगकांग, वियतनाम और बांग्लादेश जैसे देशों में सर्विस देती है ।

Leave a Comment