Business Punjab

शून्य हुई byju raveendran की कंपनी Byjus…..कभी एक कॉल पर 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था

byju raveendran : एजुकेशन और टेक्नोलॉजी कंपनी Byjus उन कंपनियों में से एक रही है जिसने स्टार्टअप करने के कुछ सालों बाद ही अपनी धाक0 जमाई लेकिन अब यह कंपनी शून्य हो चुकी है । जी हां  Byjus के फाउंडर byju raveendran ने खुद यह बात कबूली और बताया की कंपनी की वैल्यू जीरो हो गई है।

वितीय संकट से जूझ रही कंपनी Byjus के फाउंडर ने बताया कि कंपनी की वैल्यू जीरो हो गई है और कंपनी की इस हालात के लिए उनके निवेशक जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि जब मैं कंपनी को एक्सपेंड और टेकओवर करने की कोशिश कर रहा था तब निवेशकों ने मेरा साथ दिया लेकिन जैसे ही कंपनी पर संकट के बादल छाए, वैसे ही सभी निवेशक पीछे हट गए ।

raveendran ने दिया ये बयान 

हालांकि कंपनी के फाउंडर raveendran ने भरोसा जताया कि कंपनी जल्द ही संकट की स्थिति से बाहर आने में कामयाब होगी Byjus के फाउंडर byju raveendran ने दुबई में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने अपनी कंपनी से जुड़ी अहम जानकारी साझा की।

उन्होंने कहा कि जैसे निवेशकों ने एक समय में सबसे वैल्यूएशन भारतीय स्टार्टअप में अपनी निवेश को खत्म कर दिया है raveendran ने कहा कि निवेशकों ने Bujus को बस से खाई में धकेल दिया । अगर इस्तीफा देने की जगह बदलाव या पुनर्गठन के लिए वोट की योजना बनाते होते तो कंपनी की हालत आज ऐसी नहीं होती । बता दें, कि Bujus की वैल्यू साल 2022 में 22 अरब डालर थी जो कि अब शून्य हो चुकी है।

400 कर्मचारियों को एक साथ नौकरी से निकाला

अहम बात यह है कि आज शून्य हो चुकी इस कंपनी ने साल 2023 में 400 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था जी हां एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने प्रदर्शन के नाम पर 400 से अधिक लोगों को नौकरी से बाहर किया था वही कंपनी ने 100 लोगों को निकालने की बात भी कबूली थी । कंपनी के कर्मचारियों की ओर से यह जानकारी दी गई थी ।

एक कॉल पर 400 लोगों का इस्तीफा

कर्मचारियों ने बताया था कि कंपनी की ओर से उनके पास कॉल आया था , एचआर का कहना था कि केवल 2 घंटे के भीतर उनकी ईमेल एड्रेस को निष्कर्ष कर दिया जाएगा, ऐसे में केवल 2 घंटे के भीतर ही अपनी पे स्लिप और बाकी डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे इसके बाद कर्मचारियों को तुरंत इस्तीफे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दवाब बनाया गया।।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *