Effwa Infra IPO : Effwa Infra limited IPO खुल चुका है । आज आईपीओ का दूसरा दिन है , वहीं दुसरे दिन भी शेयरों के लिए निवेशकों का तांता लगा हुआ है ।
बता दें, कि सोमवार यानी 8 जुलाई को Effwa Infra limited IPO ( in hindi )सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया था । कंपनी की ओर से 45, 04, 000 शेयर पेश किए गए, सब्सक्रिप्शन के पहले ही दिन कंपनी के IPO को अच्छा खासा रिस्पांस मिला आईपीओ के लिए 22,62,54, 400 शेयरों की बोली लगी वहीं ।
आज आईपीओ पर बोली लगाने के लिए दूसरा दिन है । वहीं कल यानी 10 जुलाई को आईपीओ के लिए अलॉटमेंट की जाएगी । शेयरों की कीमत 78 से 82 रुपए प्रति शेयर है । बता दें कि कंपनी ने आफरिंग में 1600 शेरों के लौट शामिल किए हैं । इसके जरिए Effwa Infra limited 51 करोड़ 27 लाख रुपये जुटाना चाहती है ।