Emcure Pharma IPO : आज खुलने जा रहा शार्क टैंक की जज नमिता थापर की कंपनी का IPO, ग्रे मार्केट में मचा रहा धमाल
Emcure Pharma IPO : Emcure Pharma का IPO आज यानी 3 जुलाई को खुल रहा है । बता दें शार्क टैंक रियलिटी शो में बतौर जज नजर आ चुकी नमिता थापर की कंपनी और Emcure Pharma का आईपीओ आज खुलने जा रहा है । जबकि यह 5 जुलाई को बंद हो जाएगा ।
प्राइज बैंड की बात करें तो Emcure Pharma IPO 960 रुपए से 1008 रुपए प्रति शेयर के बीच रहने वाला है और कंपनी इस आईपीओ में 800 करोड रुपए के नए शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक शार्क टैंक की जज नमिता थापर आईपीओ के जरिए 127 करोड रुपए जुटाने वाली है ।
अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी के शेयर्स शानदार प्रीमियम पर लिस्ट हो सकते हैं क्योंकि ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर काफी तेजी से आगे चल रहा है। ग्रे मार्केट के बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि एक अनऑथराइज्ड मार्केट है जहां कंपनी के शेयर स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग तक ट्रेड करते है । रिपोर्ट के मुताबिक ग्रे मार्केट में Emcure Pharma के शेयर आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 1008 रुपए से 299 रुपए प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं । इस हिसाब से देखा जाए तो शेयर की लिस्टिंग 1307 रुपए के भाव पर हो सकती है।
कर्मचारी हिस्से के 1, 08900 इक्विटी शेयर आईपीओ के लिए निर्धारित किए गए हैं इससे अलग क्यों QIB के लिए इशू साइज का 50 फीसदी हिस्सा निर्धारित किया गया है जो की रिटेल इन्वेस्टर के 35 फीस की इक्विटी शेयर रिजर्व है । वही गैर संस्थागत निवेशकों को शेष 15% मिलेगा । देखा जाए तो निवेशक न्यूनतम 14 शेयरों और 14 के गुणकों में अतिरिक्त शेयरों के लिए भी बोली लगा सकते हैं ।रिटेल इन्वेस्टरों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14 हजार से 112 रुपए है ।