19 अगस्त को खुलने जा रहा Forcas Studio Limited का IPO, इतना है प्राइज बैंड

Forcas Studio Limited का IPO 19 अगस्त को खुले जा रहा है । इसका इश्यू प्राइस 77 से 80 तय किया गया है । जबकि शेयर का लॉट साइज 1600 तय किया गया है । बता दें कि 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला यह आईपीओ 21 अगस्त 2024 को बंद होगा । जबकि इसकी लिस्टिंग 26 अगस्त 2024 को होगी लिस्टिंग NSE और SME पर होगी।

कंपनी शेयर इश्यू के जरिए 37.44 करोड रुपए जुटाना चाहती है । जिसका उपयोग कंपनी वेयरहाउस के अपग्रेडेशन के लिए, कंपनी द्वारा लिए गए कर्ज को चुकाने और आवश्यक और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

क्या करती है Forcas Studio Limited

कंपनी की बात करें तो Forcas Studio Limited शर्ट, जींस, टी-शर्ट, ट्राउजर, कॉटन पेंट, पार्टी वियर, स्पोर्ट्स वियर और फैशन वियर कपड़े बेचती है । कंपनी भारतीय मेंस वियर सेगमेंट के लिए शर्ट, डेनिम, टी-शर्ट, ट्राउजर, कॉटन पेंट, बॉक्सर सहित विभिन्न श्रृंखला प्रदान करती है ।

कंपनी इन उत्पादों को पूरे भारत में ग्राहकों को ऑनलाइन और थोक में उपलब्ध कराती है । कंपनी ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, मीशो, अमेजॉन, अजियो, जिओमार्ट, लाइम रोड, शॉपसी सहित सभी प्रमुख ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति दर्ज की है।

कैसी है परफॉर्मेंस

कंपनी की परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 29 फरवरी 2024 को समाप्त अवधि के लिए कंपनी का रेवेन्यू 96.48 करोड रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 5.53 करोड रुपए था ।

Leave a Comment