Ganesh Green Bharat IPO :
Business

Ganesh Green Bharat IPO : दूसरे दिन मिला 36.39 गुना सव्बक्रिप्शन, जानें अन्य Details

Ganesh Green Bharat IPO : Ganesh Green Bharat IPO शुक्रवार को खुला था । वहीं बीते सोमवार को बिडिंग के दूसरे दिन कंपनी को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला । दूसरे दिन कंपनी को 135.23 करोड रुपए के आईपीओ को 36.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Ganesh Green Bharat IPO आज यानी 9 जुलाई को बंद हो जाएगा । प्राइस बैंड पर इसका मूल्य 78 से 82 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था । वही आईपीओ की लिस्टिंग 10 जुलाई यानी कल होगी । जबकि 12 जुलाई को शेयर से NSE और SME पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।

ग्रे माक्रेट की बात करें तो इस कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस की तुलना में 245 रुपए अधिक पर कारोबार कर रहे हैं । 245 रुपए के ग्रे मार्केट प्रीमियम या जीएमपी का मतलब है कि ग्रे मार्केट को सार्वजनिक इशू से 128.95% लिस्टिंग लाभ मिल सकता है

ताजा आंकड़ो की बात करें तो रिटेल में इसे 54.53 सब्सक्रिप्शन मिला है जबकि QIB पर 12.03 सब्सक्रिप्शन मिला है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *