Gold Rate Today : भारतीय सर्राफा बाजार में आज फिर गोल्ड के रेट ( Gold Rate Today ) में गिरावट देखी गई । वहीं चांदी के दाम भी घटे हैं । इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर एसोसिएशन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार यानी 14 जून को भारत में सोने और चांदी के रेट घटे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड का रेट 71,390 प्रति 10 ग्राम रहा । वहीं चांदी का दाम 292 रुपए घटा है। चांदी के दाम 8, 755 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है । वहीं भारत में 22 कैरेट सोने का दाम 65, 400 खर्च रुपये पहुंचा ।
बता दें, कि बीते 13 जून को भी भारत में सोना व चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी । 13 जून का जहां Gold rate में 634 की गिरावट दर्ज कर सोना 71, 336 रुपये पर पहुंचा था तो वहीं चांदी के दाम 2125 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी । जिसके बाद चांदी का मार्केट रेट 88,192 प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया था ।