Gold – Silver Price Today : लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद भारत में सोना चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है । वही आज यानी 13 जून को भारत में सोना सस्ता हुआ है ।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 13 जून को सोने के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है ।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक 13 जून को सोने के प्राइस में 634 की गिरावट दर्ज की गई है, 12 जून को गोल्ड प्राइस 71, 970 था जो कि आज यानी 13 जून 71, 336 तक पहुंच गया है ।यानी एक दिन में सोना 634 रुपए सस्ता हुआ है।
चांदी की बात करें तो इसके प्राइस में भी गिरावट देखने को मिली है। चांदी के रेट में 13 जून को 2125 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है । जिसके बाद चांदी का मार्केट रेट 88, 192 दर्ज किया गया है ।
भारत में 11 जून को 22 कैरेट सोने की कीमत 65, 69 प्रति ग्राम थी और 24 कैरेट सोने की कीमत 71, 66 रुपए प्रति ग्राम थी। वही 13 जून को 22 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 6557 पहुंच गई जबकि 24 कैरेट गोल्ड प्राइस की कीमत 7158 दर्ज की गई है ।