GP ECO Solution IPO listing :
Business

GP ECO Solution IPO listing : बंपर हुई शुरुआत, निवेशकों को किया खुश 

GP ECO Solution IPO listing इस बार उम्मीद से बेहतर रही । जी हां आज यानि सोमवार को GP ECO Solution IPO listing  के शेयर भारी प्रीमियम पर लिस्ट हुए । GP ECO Solution के शेयर पर 375 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए , जो 94% के इश्यू प्राइस से 281 या उससे अधिक है ।

बता दें कि GP ECO Solution के शेयरों ने निवेशकों को खुश कर दिया है,  लिस्टिंग होने पर आईपीओ निवेशकों के पैसे को चार गुना से अधिक बढ़ा दिया है । बता दें कि GP ECO Solution 14 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 19 जून को बंद हुआ इस बीच इस इश्यू को सभी निवेशकों से अच्छा खासा रिस्पांस मिला।

GP ECO Solution को कुल 856.21 गुना सब्सक्राइब किया गया । पब्लिक इश्यू को रिटेल कैटेगरी में 793.20 गुना QIB कैटेगरी में 236.64 गुना और नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर कैटेगरी में 1824.87 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

GP ECO Solution IPO आवंडन 20 जून को अंतिम रूप दिया गया था और जीपी इको सॉल्यूशन आईपीओ लिस्टिंग की तारीख आज 24 जून थी । वही आज यानी 24 जून को जीपी इको सॉल्यूशन के शेयर की कीमत में बंपर शुरुआत हुई और इस आईपीओ की लिस्टिंग बाजार की उम्मीद से बेहतर रही

 

 

 

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *