GP Eco solutions India के IPO को निवेशकों का अच्छा खास रिस्पांस मिला । हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूसरे दिन कंपनी को 228.51 गुना सब्सक्रिप्शन मिला जो की काफी ज्यादा है । आपको बता दें, कि GP Eco solutions India का IPO 14 जून को खुल गया था और इसमें आज यानी 19 जून तक पैसे लगाए जा सकेंगे । बता दे की कंपनी का इरादा 30.79 करोड रुपए जटाने का है। GP Eco Solutions India IPO में पहले दिन ही 51.55 गुना तक सब्सक्राइब हुआ।
आज इस कंपनी में पैसे लगाने का आखिरी दिन है । आईपीओ के बाद इसके शेयर की लिस्टिंग 24 जून को होगी । आईपीओ में शेरों का प्राइस बेंड की बात की जाएं तो ये 90 से 94 रुपए है जबकि आईपीओ का साइज 30.79 करोड रुपए का है। इसके अलावा कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 1200 रुपये है यानी आपको कम से कम 1200 शेयर्स के लिए आवेदन करना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले दिन ही GP Eco solutions India के IPO पहले ही दिन 51.55 गुना तक सब्सक्राइब हुए थे । वहीं आज आईपीओ में सब्सक्रिप्शन का दूसरा और आखिरी दिन है, जिसकी लिस्टिंग 24 जून को होगी, जी हां 24 जून 2024 को NSE SME पर सूचीबद्ध होने की उम्मीद है।
GP Eco solutions India IPO : क्या करती है कंपनी
GP Eco Solutions India कंपनी को लेकर बात की जाए तो इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी । यह कंपनी सोलर इन्वेस्टर सोलर पैनल्स की पेशकश करती है । कंपनी कमर्शियल और रेजिडेंशियल कस्टमर को कंप्रिहेंसिव इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन सर्विसेज उपलब्ध कराती है । इसके साथ ही सोलर एनर्जी सॉल्यूशन की पेशकश भी करती है । बता दे की कंपनी के प्रमोटर दीपक पांडे, अंजू पांडे और आस्तिक मणि त्रिपाठी है ।