ICICI Bank share price : प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर की दूसरे सबसे बड़ी बैंक ICICI आज यानी सोमवार के दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है । आज सुबह 9:52 पर आइसीआइसीआइ बैंक शेयर 3.06 फीसदी के साथ 1294 के लेवल पर ओपन हुआ शुक्रवार को यह शेयर 1255 रुपए के लेवल पर क्लोज हुआ था । 26 अक्टूबर को ICICI Bank ने अपने फाइनेंशियल ईयर 2025 के जुलाई से सितंबर महीने के रिजल्ट पेश किए है । सितंबर क्वार्टर के रिजल्ट आंकड़े शानदार रहे । इस वजह से आज शेयर में तेजी देखने को मिली ।
दिग्गज कंपनियां की ओर से अपने दूसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा करने का सिलसिला जारी है । शनिवार को दो बड़ी बैंकों ने अपने रिजल्ट जारी किए थे । इनमें एक और जहां प्राइवेट सेक्टर के दूसरे सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 14 फ़ीसदी का नेट प्रॉफिट दर्ज किया तो वही Yes बैंक ने भी धमाकेदार मुनाफा दर्ज करते हुए 145 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की । बता दें कि शानदार नतीजे का असर आज यानि सोमवार को बैंकिंग स्टॉक्स पर भी देखने को मिला ।
आईसीसी बैंक ने 19 सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट में 14.47 फीसदी का इजाफा दर्ज किया और मुनाफे का आंकड़ा में 11, 746 करोड रुपए रहा । इससे पिछले साल की समान तिमाही में यह 10,261 करोड रुपए था । खास बात यह है कि ICICI Bank का सफल एनपीए रेशियो 30 जून 2024 को 2.15 की तुलना में 30 सितंबर 2024 को 1.97% तक गिर गया । पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सकल एनपीए अनुपात 2.48%था।
ICICI Bank share की अगर बात की जाए तो पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के बाद भी ये स्टॉक ग्रीन जोन में क्लोज हुआ था । 8.85 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन वाले इस बैंक का शेयर शुक्रवार को 1259.60 रुपए पर क्लोज हुआ था । इसका 52 वीक का हाई लेवल 1362.35 और लो लेवल 899 है । शानदार तिमाही नतिजों का असर इस बैंक के शेयर पर सोमवार को दिखाई दिया।