infosys adr
Business

infosys : कंपनी के ADR में 8% की तेजी, जानें क्या है adr

infosys : दिग्गज आईटी सर्विसेज कंपनी infosys के शेयर्स में शुक्रवार को खुलते ही जोरदार तेजी देखी गई । infosy के जून तिमाही के नतीजे शानदार रहे जिससे अमेरिका में इसके ADR में जबरदस्त उछाल आया है । इंफोसिस की अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स गुरुवार को 8% से अधिक बढ़ गई ।बीएससी पर इंफोसिस के शेयर 2.24% भरकर 1761 रुपए पर बंद हुए जबकि बेंचमार्क सेंसेक्स में 0.78% की बढ़ोतरी हुई ।

क्या होता है ADR

ADR यानी अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट, यह एक सर्टिफिकेट होता है जिसे बैंक जारी करते हैं और वह किसी विदेशी कंपनी के शेयर को दर्शाता है । जिसे अमेरिका के स्टॉक एक्सचेंज में ट्रैंड किया जा सकता है । इन्फोसिस ने भी Adr जारी किए हैं ।भारतीय बाजार खुलने से पहले निवेशक अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स adr पर नजर रखते हैं । क्योंकि ADR के प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय बाजार में शेयर के प्रदर्शन का अनुमान लगाया जा सकता है । विदेशी कंपनी अगर अमेरिकी बाजार में लिस्ट होना चाहती है तो उसे ADR इश्यू करने होते हैं । भारत की कई कंपनी adr के तौर पर अमेरिका में लिस्टेड है इनमें इंफोसिस, ईसीसीआई बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक का नाम शामिल है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *