Infosys share price : देश की दिक्कत आईटी सर्विसेज कंपनी Infosys के शेयर्स आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में खुले । बता दें कि भारतीय शेयर बाजार में खुलते ही इंफोसिस के शयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेर 3% से ज्यादा की उछाल के साथ 1,844 रुपये की हाई पर पहुंच गए हैं।
Infosys की अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसिप्ट्स गुरुवार को 8% से अधिक बढ़ गई क्योंकि इसने अप्रैल जून तिमाही के दौरान महत्वपूर्ण बड़ी डील्स का हवाला देते हुए वर्ष 2025 के लिए अपना रेवेन्यू अनुमान बढ़ा दिया है । टैक दिग्गज ADR 10.1% बढ़कर 2 साल के उच्चतम स्तर 22.61 पर पहुंच गया था हांलाकि ये बाद में थोड़ा घटा और अंत में 8.3 की बारात के साथ 22.25 पर बंद हुआ ।
वहीं बीते गुरुवार को यानी 18 जुलाई को इंफोसिस ने अपने मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे भी जारी किए । कंपनी का शुद्ध मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 7.1 फीसदी बढ़कर 6,368 करोड रुपए रहा । जो इसके पिछले वित्तीय वर्ष की इसी तिमाही में 5,945 का करोड रुपए था । वहीं कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू इस दौरान 3.6 फीसदी उछलकर 38, 850 करोड रुपए पर पहुंच गया ।