Inox Wind
Business

Inox Wind के शयरों में 10 फीसदी तक उछाल, 900 करोड़ के निवेश से कर्ज मुक्त कंपनी बनेगी कंपनी

Inox Wind के शेयर में आज यानी 4 जुलाई को जबरदस्त तेजी देखने को मिली । इस कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी तक कुछ उछले । जिसके बाद Inox Wind लिमिटेड में कंपनी में 900 करोड रुपए का इक्विटी निवेश किया है। खास बात यह है कि अब यह कंपनी शुद्ध कर्ज मुक्त कंपनी बन जाएगी।28 मई 2024 को प्रमोटर ने यह राशि एक ब्लॉक डील के माध्यम से इनॉक्स विंड लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बेच कर जुटाई थी । इस ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी के 2.75 करोड़ शेयर की हिस्सेदारी बेची गई थी । पूरी डील 151 रुपए प्रति शेयर के औसत मूल्य पर हुई थी और डील की कुल वैल्यू लगभग 400 करोड रुपए थी।

रिपोर्ट्स की माने तो Inox Wind ने शेयर बाजारों में सूचना भेजी जिसमें ये जानकारी दी गई की वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने एक्सटर्नल लोन को पूरी तरह से खत्म करने के लिए करेगी और ऐसे वह कर्जा मुक्त कंपनी का दर्जा पा सकेगी।

कंपनी के सीईओ कैलाश ताराचंदानी के मुताबिक इस फंड से कंपनी को शुद्ध रूप से कर्ज मुक्त होने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने और विकास को गति देने में मदद मिलेगी । कैलाश ताराचंदानी का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि भविष्य में लोन के ब्याज पर होने वाला खर्च बचेगा, जिससे हमारे मुनाफे में इजाफा होगा । हम अपनी मजबूत एग्जीक्यूशन, आधुनिक तकनीक, फाइनेंशियल मजबूत, मजबूत ऑर्डर के साथ आगे की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है।

Inox Wind Limited ने यह जानकारी दी की इनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड द्वारा कंपनी में 900 करोड रुपए के निवेश की घोषणा की । Inox Wind के मुख्य अधिकारी सीईओ कैलाश ताराचंदानी ने कहा कि इस निवेश से हमे शुद्ध ऋण मुक्त कंपनी बनने में मदद मिलेगी । हमरा बही खाता मजबूत होगा इसके साथ ही कारोबार में भी आएगी।

रिपोर्ट के मुताबिक Inox Wind के शेयर 10.54 फीसदी तेजी के साथ 157.50 रुपए के भाव पर कारोबार करते दिखे । बता दे साल की शुरुआत में कंपनी के शेयरों में लगभग 19 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी । पिछले साल कंपनी ने अपने निवेशकों को 283 फीसदी का शानदार और जबरदस्त रिटर्न दिया था ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *