Business

Interarch Building Products Limited का IPO 19 अगस्त को खुलेगा…. ये है प्राइस बैंड

Interarch Building Products Limited के आईपीओ 19 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है । यह 21 अगस्त को बंद होगा इसके जरिए कंपनी ने 600.29 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है ।

प्राइस बैंड की बात की जाए तो इसका पर प्राइस बैंड 850 से 900 रुपए प्रति शेयर है और लॉट साइज 16 शेयर का है यानी रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 14, 400 निवेश करने होंगे।

शेयर इश्यू से जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना व मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी के अपग्रेशन के लिए कंपनी की मौजूदा इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर के अपग्रेडेशन के लिए व आवश्यकताओं का सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी के शेयर्स की लिस्टिंग 26 अगस्त 2024 को BSE और NSE ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *