IREDA Share : IREDA कंपनी के शेयरों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है । 52 हफ्तों में IREDA के शेयर 214.50 पेपर पहुंच गया है । भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड IREDA के शेयरों में बीते बुधवार को 7.18 का उछाल देखने को मिला । कंपनी के शेयर 198.33 पर पहुंच गए हैं जिससे निवेशकों को तीन गुना फायदा हुआ है ।
IREDA IPO
कंपनी का IPO पिछले साल नवंबर 2023 में 32 रुपए पर आया था तब से लेकर अब तक इस कंपनी के स्टॉक 230 से ज्यादा बढ़ चुके हैं इसका मतलब यह है कि स्टॉक में निवेशकों के पैसों को तीन गुना से ज्यादा बढ़ा दिया है।
IREDA कंपनी के शेयर्स में यह जबरदस्त उछाल का कारण यह है कंपनी को FTSE All world Index में शामिल किया गया है। इसके बाद कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल देखने को मिला । पिछले कुछ दिनों की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने अच्छा कारोबार किया है । IREDA के शेयरों में लगातार तेजी देखने को मिली है । बीते 6 महीनों में इसमें 72.98 फीसदी इजाफा हुआ है।
वही कंपनी को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि IREDA के शेयर्स 220 से 230 तक जा सकते हैं।