IREDA
Business

IREDA के शेयरों में 5% की गिरावट दर्ज, 310 से 273 पर पहुंचे

IREDA के शेयरों में 5% तक की गिरावट दर्ज की गई है । सोमवार को नया रिकॉर्ड काम करने के बाद आज 16 जुलाई को IREDA के शहरों में गिरावट दर्ज की गई है । मल्टीबैगर इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी ( IREDA ) के शेयरों में पिछले चार दिनों में काफी उछाल देखने को मिला था । वो ऐसे ही कि IREDA के शेयर 9 जुलाई को 240 रुपए पर कारोबार कर रहे थे । 15 जुलाई को ये बढ़कर 310 पहुंच गए । यानी कि बस चार दिन में 30% की बढ़त । हालांकि 16 जुलाई को इन शयरों में गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह 273.15 पर पहुंच गए।

शेयरों में जल्द देखने को मिलेगा उछाल ?

15 जुलाई को IREDA के शेयर आसमान पर थे । लेकिन 16 जुलाई को इसमें 5% के गिरावट दर्ज की गई । हालांकि कुछ रिपोर्टस में कहां जा रहा है कि IREDA के शेयर में जल्द उछाल देखने को मिलेगा । अनुमान है कि IREDA को प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम की सब्सिडी का लाभ मिलेगा । दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जुलाई के आखिर में पेश होने वाले पूर्ण बजट में इसकी घोषणा कर सकती है । बाजार विशेषज्ञों का अनुमान है कि IREDA का शेयर प्राइस बहुत जल्द ही 350 रुपए प्रति शेयर के स्तर को पार कर सकता है।

उर्जा क्षेत्र में सबसे बड़ी खिलाड़ी है IREDA

IREDA उर्जा क्षेत्र की कंपनियों में सबसे बड़ी खिलाड़ी बनकर उभरी है । इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 – 25 की पहली तिमाही में उम्मीद से कहीं अधिक नतीजे घोषित किए हैं । कंपनी ने कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 30 % जबकि ऑपरेशनल रेवेन्य कलेक्शन में 32 फ़ीसदी की जोरदार ग्रोथ दर्ज कर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनी बन गई है । यही कारण है बाजार विश्लेषकों और और निवेशकों की निगाह इस कंपनी के शेयर ऊपर टिकी हुई है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *