ixigo IPO listing : आज यानी मंगलवार को शेयर बाजार में ट्रेवल सर्विस देने वाली कंपनी ixigo के शेयरों की लिस्टिंग हुई । बता दे की कंपनी ने मार्केट में 48 फ़ीसदी प्रीमियम के साथ जबरदस्त एंट्री ली।
कंपनी को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और इसकी लिस्टिंग भी शानदार हुई है । जी हां पहले ही दिन IPO में करीब ₹2 लाख निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को लगभग 94 हजार रुपए का फायदा मिला है ।
ixigo की पैरंट कंपनी ले ट्रैवलन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड की ओर से 10 जून को अपना आईपीओ लॉन्च किया था और इसके शेयर NSE पर 48.5 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं और प्राइसबैंड के हिसाब से निवेशकों को पहले ही दिन हर एक शेयर 45 रुपए का फायदा हुआ है।
ixigo के शेयरों ने मार्केट में जोरदार एंट्री ली । BSE पर कंपनी के शेयर 45 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए । इसका प्राइसबैंड 93 रुपए था जबकि लिस्टिंग 135.10 रुपए पर हुई है । वहीं दूसरी ओर NSE पर इक्सिगो के शेयर 48.50 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138.10 पर लिस्ट हुए हैं।
ixigo IPO listing : अब निवेश करें या नहीं
कंपनी ने एक झटके में निवेशकों को 94 हजार का फायदा दिया है अब सवाल यह उठता है कि अब आपको इसमें निवेश करना चाहिए या नहीं। एक्सपर्ट्स की माने तो ixigo के शेयरों ने अपने निवेशकों को धमाकेदार रिटर्न दिया है । एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस लेवल पर यह शेयर ओवरवैल्यूड हो गया है । इसलिए अब इन्वेस्टर को पैसे लगाने से बचना चाहिए । हालांकि जिन लोगों के पास अभी शेयर है वह मुनाफा कमा सकते हैं