JSW Cement IPO जल्द होगा लॉन्च, सेबी की हां का इंतजार

JSW Cement IPO : JSW ग्रुप ने सीमेंट बिजनेस को शेयर बाजार में अलग से लिस्ट करने का फैसला किया है । जिसके लिए कंपनी मार्केट रेगुलेटर सेबी के सामने 4000 करोड रुपए जुटाने को लेकर शुरुआती पेपर जमा किए हैं । डीआरएचपी के मुताबिक 2000 करोड रुपए का फ्रेश इशू होगा जबकि 2000 करोड रुपए का ऑफर फॉर सेल होगा । बता दे सीमेंट सेक्टर में करीब 3 साल बाद बड़ी लिस्टिंग होगी इससे पहले साल 2021 अगस्त में नुवोको विस्तास कॉरपोरेशन का 5000 करोड रुपए का आईपीओ आया था।

कंपनी ऐसे करेगी पैसो का इस्तेमाल

DRHP के मुताबिक JSW Cement को फ्रेश इश्यू के रूप में 2000 करोड रुपए मिलेंगे । वही आईपीओ द्वारा जुटाए गई इस राशि का इस्तेमाल कंपनी राजस्थान के नागौर में एक नई एकीकृत सीमेंट इकाई की स्थापना करने के लिए करेगी । इसके अलावा कंपनी 720 करोड रुपए की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी जबकि बची हुई धनराशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

कंपनी के बारे में जाने

कंपनी के बारे में बात करें तो JSW Cement भारत में सीमेंट निर्माण करने वाली कंपनी है । जो मिश्रित सीमेंट और पोर्टलैंड कंपोजिट सीमेंट व ग्राउंड ब्लूटूथ ब्लास्ट फर्नेस स्लैग से युक्त ग्रीन सीमेंटिटियस उत्पादों के निर्माण पर केंद्रित है । यह साधारण पोर्टलैंड सीमेंट, क्लिंकर तथा रेडी मिक्स कंक्रीट जैसे संबद्ध उत्पादों की एक संख्या बनाती है ।

Leave a Comment