Lakhya Powertech IPO : लक्ष्य पावरटेक कंपनी का आईपीओ आज यानी 16 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। आईपीओ के जरिए कंपनी ने 49.91 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है । इसमें 27.73 लाख नए शेयर जारी हो रहे हैं ।
Lakhya Powertech इतना हुआ सब्सक्राइब
पहले दिन शाम 4:00 तक यह आईपीओ 51.46 गुना सब्सक्राइब हुआ । नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 51.50 गुना और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 84.89 गुना भर चुका है ।
Lakhya Powertech IPO Price Band
वहीं प्राइस बैंड की बात की जाए तो यह 171 से 180 रुपए प्रति शेयर है जबकि इसका लॉट साइज 800 शेयर है, यानी रिटेल इन्वेस्टर को इसके लिए न्यूनतम निवेश राशि 1,44000 चुकानी होगी ।
Lakhya Powertech IPO Listing
16 अक्टूबर को खुला Lakhya Powertech IPO 18 अक्टूबर को बंद होगा । आईपीओ के लिए शेयर एलॉटमेंट 21 अक्टूबर को अंतिम रूप दिया जाएगा जबकि शेयर क्रेडिट या रिफंड 22 अक्टूबर को हो सकता है । कंपनी 23 अक्टूबर को शेयरों के NSE – SME प्लेटफार्म पर लिस्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Lakhya Powertech IPO GMP
एक्सपर्ट के मुताबिक एनालिस्ट मार्केट में लक्ष्य पावरटेक आईपीओ जीएमपी 160 रुपए है, जो कैप प्राइस की तुलना में 88.8% ज्यादा है ।
Lakhya Powertech IPO का उद्देश्य
कंपनी इश्यूज से जुटाए गए पैसों का उपयोग कुछ बकाया उधार और पूर्व भुगतान या पुर्नभुगतान के लिए करेगी । इसके अलावा कंपनी अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए जुटाई गई धनराशि का उपयोग करेगी।
Lakhya Powertech IPO फाइनेंसियल परफॉर्मेंस
कंपनी की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष के बीच लक्ष्य पावरटेक लिमिटेड के राजस्व में 181% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ में 478 % की वृद्धि हुई । वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 149.41 करोड रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 15.67 करोड़ रुपए रहा ।
क्या करती है Lakhya Powertech
Lakhya Powertech IPO कंपनी 2012 में स्थापित हुई थी । कंपनी ने मैकेनिक और इलेक्ट्रिकल सेवाओं में विशेषता वाली एक इंजीनियरिंग कंसलटेंसी फर्म के रूप में शुरुआत की थी । कंपनी ने फ्रीलांस पावर जेनरेशन कंसल्टेंसी से गैस फायर पावर प्लांट और बड़ी पावर जेनरेशन प्रोजेक्ट के लिए संचालन और रखरखाव में तेजी से विस्तार किया । इंजीनियरिंग खरीद निर्माण और कमिश्निंग इंटीग्रेटेड ऑपरेशन एंड मेंटिनेस जैसी विशेष सेवाएं दी ।