Nephro Care IPO Listing
Business

Nephro Care IPO Listing : निवेशकों को मालामाल कर गए इस कंपनी के शेयर, पहले दिन 90 % का मुनाफा

Nephro Care IPO Listing : Nephro Care के IPO की लिस्टिंग आज हो गई है । जी हां आज यानी शुक्रवार को Nephro Care India के शेयरों ने धमाकेदार एंट्री ली । जिससे निवेशक मालामाल हो गए हैं।

Nephro Care के शेयर से NSE के SME पर 171 रुपए प्रति शेयर पर लिस्ट हुए हैं । Nephro के शेयर मूल रुप से ₹90% प्रति शेयर से 90% प्रीमियम पर थे । वही आज कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई जिसके बाद ही शेयर 171 रुपए पर पहुंच गए हैं । लिस्टिंग के बाद भी Nephro Care के शेयरों में बढ़त हुई के । ये 171 से 179.55 रुपए के अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं । हिसाब लगाया जाए तो इस कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को 80% का मुनाफा हुआ है।

बता दे नेटवर्क केयर इंडिया का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 जून को खुला था जबकि 2 जुलाई को बंद हुआ था वही आज यानी 5 जुलाई को कंपनी के आईपीओ की लिस्टिंग हुई है जिसका रिजल्ट काफी। कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था । आईपीओ खुलने से लेकर बंद होने तक इसे 715.78 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था ।

Nephro Care India का आईपीओ का प्राइस बैंड रु85 से रु90 रुपए प्रति शेयर रखा गया था । प्राइस बैंड के जरिए Nephro Care बुक बेल्ट इशू से 41.26 करोड रुपए जुटाए । Nephro Care India आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कोलकाता में विवासिटी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से एक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोलने के लिए करेगी । इसके अलावा कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी इस पैसे का इस्तेमाल करेगी।

क्या करती है Nephro Care India

Nephro Care India के बारे में भी थोड़ा जान लेते हैं। दरअसल नेफ्रोकेयर इंडिया कोलकाता में स्थित एक अस्पताल है जो 2014 में स्थापित हुआ था। यह हॉस्पिटल विशेष तौर पर किडनी से जुड़ी बीमारियों का इलाज करता है । वर्तमान स्थिति पर एक नजर डाली जाए तो Nephro Careअच्छा मुनाफा कमा रही है । साल 2021 में से 8.87 लाख रुपए का मुनाफा हुआ था हालांकि 2022 में इसे 98 हजार का घाटा हुआ था । लेकिन इसके बाद कंपनी की स्थिति काफी सुधरी है और साल 2023 में कंपनी ने 1.94 करोड रुपए का मुनाफा कमाया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *