Nisus Finance कंपनी अपना IPO लॉन्च करने वाली है । कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कराए हैं । कंपनी ने BSE में अपना DRHP दाखिल किया ।
जानकारी के मुताबिक कंपनी अपना आईपीओ मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के BSE रूट से लेकर आएगी । SEBI के पास दाखिल किए गए दस्तावेजों के मुताबिक कंपनी अपने आईपीओ के तहत 57, 80,000 नए शेयरों को जारी करेगी । करीब 7,20, 000 हजार को उसके प्रमोटर और शेयरधारकों की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा ।
ऐसे करेगी जुटाई गई राशि का इस्तेमाल
कंपनी की ओर से जानकारी भी दी गई है कि आईपीओ द्वारा जुटाए गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने फंड सेटअप को बढ़ाने लाइसेंस पाने और IFSG गिफ्ट सिटी । DIFC दुबई FSC मॉरीशस जैसे प्रमुख फाइनेंशियल सेंटर में अपनी सुविधाओं को और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए करेगी । कंपनी ने बताया कि आईपीओ के जरिए जुटाए गई रकम का एक हिस्सा अपनी सहयोगी कंपनी Nisus फिनकार्प प्राइवेट लिमिटेड में भी निवेश करेगी जबकि बाकी बची हुई राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी
कंपनी के बारे में थोड़ी बात की जाए तो अमित अनिल गोयंका द्वारा प्रमोटेड Nisus फाइनेंस सर्विसेज कंपनी लिमिटेड शहरी इरफा के फंडिंग और प्राइवेट कैपिटल मार्केट लेनदेन में माहिर है । यह कंपनी Nisus Finance group के तहत काम करती है । Nisus Finance के समूह में कई सहायक कंपनियां है । इनमें Nisus बीसीडी एडवाइजर्स एलएलपी , Nisus Finance एंड इन्वेस्टमेंट मैनेजर एलएलपी, Nisus Finance इंटरनेशनल एडवाइजर आईएफएससी एलएलपी शामिल है।