Nvidia
Business

Nvidia दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनने वाली इस कंपनी ने रचा इतिहास, करती है ये काम

Nvidia क्या किसी ने कभी सोचा था कि Nvidia दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बन जाएगी । ये कंपनी माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनी को पीछे छोड़ देगी । देखिए हमने तो यह नहीं सोचा था लेकिन इस कंपनी ने ऐसा कर दिखाया है और 18 जून को इसका मार्केट कैप 3.34 मिलियन डॉलर हो गया ।

रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी से लेकर अब तक इस कंपनी के शेयरों ने 181% की जोरदार छलांग लगाई है । 2 जनवरी 2024 को इसका भाव 48 डॉलर था । 18 जून को यह 135.58 हो गया यानी जिसने 2 जनवरी 2024 को इस कंपनी में निवेश किया उसका पैसा ढाई गुना से ज्यादा हो गया।

Nvidia कंपनी ने इतनी बड़ी छलांग लगाई की, इस रेस में पहले फेसबुक को चलाने वाली कंपनी Meta, अमेजॉन फिर गूगल की पैरंट कंपनी अल्फाबेट को पछाड़ दिया है । इतना ही नहीं इस कंपनी में एप्पल और माइक्रोसॉफ्ट को भी पीछे छोड़ दिया । एक महीने में इस कंपनी के शेयर करीब 45 प्रतिशत बढ़े हैं इसके बाद कंपनी ने एक नया इतिहास रच दिया है ।

दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी Nvidia कैसी कंपनी है यह कंपनी क्या काम करती है और इसके संस्थापक कौन है ? आइए ये भी जान लेते है ?

Nvidia के संस्थापक जेनसन हुआंग है । साल 1993 में जेनसन द्वारा ये कंपनी शुरु की गई थी । जेनसन ने कंपनी आज की तारीख में दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनी बना दिया है । बता दें कि शुरुआत में कंपनी सिर्फ वीडियो गेम्स ग्राफिक चिप्स बनाती थी । मगर बाद में कंपनी ने अपने कारोबार को बढ़ाना शुरू किया और यह कंपनी

एआई बेस्ड चिप बनाने लगी और बड़े पैमाने पर रिसर्च एंड डेवलपमेंट पर खर्च किया कंपनी ने करीब 10 मिलियन डॉलर के R and D खर्च से पहले AI बेस्ड चिप लॉन्च किया और आज ये दुनिया में चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन गई है । अमेजॉन माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जैसी कंपनियां अपने क्लाउड ऑपरेशन के लिए Nvidia के चिप का इस्तेमाल कर रही है।

दुनिया की सबसे वैल्युएबल कंपनियों और उनके मार्केट कैप की बात करें को कुछ इस प्रकार है—

Nvidia – 3.335 ट्रिलियन
माइक्रोसॉफ्ट – 3.317
एप्पल – 3.285 डॉलर
अल्फा बेट – 2.17 ट्रिलियन डॉलर
अमेजॉन – 1.902 ट्रिलियन डॉलर
सऊदी अरामको – 1.787 ट्रिलियन डॉलर
मेटा – 1.266 ट्रिलियन डॉलर

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *