ONGC share Price : ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ONGC के शेयर 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 321.90 रुपए पर पहुंच गए हैं । बीते सोमवार को ONGC के शेयर ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंचे । खास बात यह है कि सरकारी कंपनी के शेयर ने 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और नया उच्चतम स्तर छुआ है । इससे पहले कंपनी के शेयर 9 जून 2014 आपको 314.67 पर पहुंचे थे।
शेयर पर बजट का असर
वही मार्केट एक्सपर्ट में बजट से पहले PSU स्टॉक ओएनजीसी के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है । दरअसल 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करने जा रही है । निवेशकों की नजर बजट पर बनी हुई है । वही बजट से पहले मार्केट में कुछ ऐसे शेयर नजर आ रहे है । जो निवेशकों को शानदार रिटर्न दे सकते हैं और यह शेयर अच्छी कीमत पर मिल रहे हैं । वहीं बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने बजट में एक सस्ता शेयर चुना है और बजट से पहले PSU स्टॉक ONGC में खरीदारी करने की सलाह दी है।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने दी यह सलाह
मार्केट एक्सपर्ट्स ने ONGC share में खरीदारी करने की सलाह देते हुए कहा कि निफ्टी में तेल और गैस सेक्टर का सबसे दिग्गज शेयर है । मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि आपको इस स्टॉक को 12 से 18 महीना के नजरिए से खरीदना है । इसके लिए टारगेट प्राइस 375 – 450 बताया गया है और मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर 10% की गिरावट पर एसआईपी करनी है । इस शेयर के फंडामेंटल काफी मजबूत है, वैल्युएशंस अच्छे हैं । वही कच्चा तेल एक बड़ी रेंज में चल रहा है और यह कंपनी के लिए अच्छा है।
अब तक दिया इतना रिटर्न
ओएनजीसी के शेयर्स में पिछले हफ्ते 9% का रिटर्न दिया था ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने पिछले एक महीने में 13% और 1 साल में 89% का शानदार रिटर्न दिया है।
भारत की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी है ONGC
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन ओएनजीसी कच्चे तेल नेचुरल गैस और वैल्यू ऐडेड प्रोडक्ट्स का एक्सप्लोरेशन, डेवलपमेंट और प्रोडक्शन करती है । कंपनी की स्थापना 14 अगस्त 1956 को हुई थी । भारत की सबसे बड़ी सरकारी तेल गैस उत्पादक कंपनी है । जो भारतीय घरेलू उत्पादन में लगभग 68.2% का योगदान करती है ।