Orient cement share price : Adani Group की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ( ambuja cement ) ने ओरियंट सीमेंट ( Orient cement )की 46.8 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है। अंबुजा सीमेंट इस अधिकरण के लिए 8,100 करोड रुपए खर्च करने जा रही है । कंपनी अपने पास उपलब्ध फंड के जरिए खरीदारी को पूरा करेगी ।
इस अधिकरण के बाद अदानी सीमेंट का कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना 97.4 एमटीपीए हो जाएगा और मार्च 2025 तक कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ाकर 100 मिलियन करने जा रही है।जबकि 2028 तक यह बढ़कर 140 मिलियन टन रखने का टारगेट फिक्स किया गया है ।
अंबुजा सीमेंट यह खरीदारी ओरियंट सीमेंट ( Orient cement ) के प्रमोटर्स के साथ कुछ खास पब्लिक शेरहोल्डर्स के जरिए करेगी और प्रति शेयर 395.4 रुपए के भाव पर यह अधिकरण दो चरणों में होगा । पहले चरण में अंबुजा सीमेंट ओरियन सीमेंट के प्रमोटर से 37.9 फीसदी खरीदेगी और कुछ पब्लिक शेरहोल्डर्स से अतिरिक्त 8.9 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करेगी ।
कंपनी द्वारा इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज एक फाइलिंग में दी गई । इसके बाद अंबुजा सीमेंट की योजना प्रति शेयर 395.4 रुपए के भाव पर ओरियंट सीमेंट की 26 फीसदी हिस्सेदारी के लिए एक ओपन ऑफर लाने की है।
अंबुजा सीमेंट की ओर से बताया गया कि ओरियंट सीमेंट के अधिकरण के बाद अंबुजा सीमेंट को दक्षिण और पश्चिम भारत में प्रोडक्शन कैपेसिटी को बढ़ाकर सालाना 8.5 मिलियन टन करने में मदद मिलेगी । इतना ही नहीं अदानी सीमेंट के मार्केट शेयर में दो फीसदी का इजाफा होगा। वहीं इस समय अंबुजा सीमेंट का स्टॉक 1.49 फीसदी गिरावट के साथ 563.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है।