Penny Stock के शेयर्स ने की निवेशकों की मौज…..ऑल टाइम हाई पर चल रहा भाव

Penny Stock के शेयर्स ने निवेशकों की मौज कर दी है. जी हां लंबी और छोटी दोनों अवधि में कंपनी ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. बता दें कि पिछले 4 सालों में पोपीज के शेयर की कीमत में तकरीबन 9000% की तगड़ी बढ़ोतरी देखी गई है।

दरअसल अगस्त 2020 में शेयर ₹1 के भाव पर था और अब इसकी कीमत बढ़कर 161.30 पर पहुंच गई है। वहीं अगस्त 2021 में पोपीस के शेयर 2.5 पर कारोबार कर रहे थे और तब से लेकर अब तक यह शेयर 6,352 प्रतिशत बढ़ गए हैं।

4 साल की इस अवधि में पॉपीज ने अपना प्रभावशाली प्रदर्शन बरकरार रखा है । साल भर में स्टॉक में 1, 634 प्रतिशत की तेजी आई है । 2024 में अब तक आठ में से 2 महीनो में घाटे का सामना करने के बाद भी कंपनी के स्टॉक 181% से अधिक बढ़ गए हैं ।स्टॉक अगस्त के महीने में लगभग 22 प्रतिशत चढ़ गया है जो जुलाई में 35% की बढ़त पर आधारित थी जून में 22% से अधिक की गिरावट के बावजूद मार्च में 27% के गिरावट के बाद स्टॉक मई में 20.7 प्रतिशत और अप्रैल में 6.7% बढ़ गए।

स्टॉक 14 अगस्त 2024 को 161.30 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए यह 16 अगस्त 2023 को दर्ज किए गए 9.48 के 52 सप्ताह के निचले स्तर से 1,601 प्रतिशत चढ़ गया है।

कंपनी के कारोबार की बात की जाए तो पोपीस केयर लिमिटेड बच्चों के देखभाल के प्रोडक्ट्स में विशेषता वाली एक भारतीय कंपनी है जो कई श्रेणियां के तहत विभिन्न प्रकार की वस्तुएं बनाती है । इसमें फैशन जैसे डांगरी, शर्ट, स्लीपिंग सूट, पार्टी वियर टी-शर्ट और पेंट शामिल है । कंपनी नवजात शिशुओं के झबलों के साथ-साथ फैब्रिक वॉश, शैंपू, बॉडी वॉश, बाथिंग बार एल, ग्लिसरीन, डायपर और हर्बल पाउडर जैसे कई प्रकार के शिशु देखभाल उत्पाद प्रदान करती है ।

Leave a Comment