Business

Penny Stock : 7 रुपये पर आए इस कंपनी के शेयर, टूट पड़े निवेशक

Penny Stock : बीते शुक्रवार को आशापुरी गोल्ड आर्नामेंट के शेयर 5% चढ़कर 7.32 रुपए पर पहुंच गए थे । शेयरो में आई इस तेजी के पीछे कारण है एक बड़ा ऑर्डर । दरअसल माइक्रो कैप कंपनी को कई प्रमुख संस्थानों से 105 करोड रुपए के एंटीक गोल्ड ज्वेलरी का आर्डर मिला है। इस आर्डर में मालामाल गोल्ड, त्रिभुवनदास भीम जी ज्वैलर्स, कल्याण ज्वेलर्स इंडिया और अन्य सम्मानित ग्राहकों का योगदान शामिल है । कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 243.99 करोड़ों रुपए है।

कंपनी के कारोबार पर एक नजर डाली जाए तो यह कंपनी साल 2008 की है । यह माइक्रो कैप कंपनी सोने के ज्वैलरी और विभिन्न डिजाइनों की वस्तुओं के निर्माण और व्यापार में सक्रिय है। प्राचीन आभूषणों के निर्माण और आपूर्ति के साथ-साथ विभिन्न डिजाइनों के सोने की ज्वेलरी के व्यापार में माहिर है । मार्च 2019 तक कंपनी आभूषणों के थोक व्यापार में शामिल थी। इसका निर्माण अहमदाबाद और राजकोट में जॉब वर्क के आधार पर किया जाता था। प्रोडक्ट डिजाइन या तो घर में या कंपनी की ओर से तीसरे पक्ष द्वारा बनाए जाते हैं और फिर आभूषणों का उत्पादन जॉब वर्क के आधार पर किया जाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *