Railtel Share
Business

Railtel Share 12 प्रतिशत तक बढ़े, शेयर खरीदने के लिए मची लूट

Railtel Share : न्यूट्रल टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराने वाली कंपनी Railtel corporation of India के शेयर्स में आज काफी उछाल देखने को मिला है । इंट्रा डे ट्रैड के दौरान इस कंपनी के शेयर्स BSE पर 12% बढ़कर 488.65 रुपए प्रति शेयर के हाइप पर पहुंच गए हैं । यानी की 21 जून को रेलटेल कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया के शेयर्स में 12% तक का उछाल आया है । बताया जा रहा है कि कंपनी को साउथ सेंट्रल रेलवे से 20.22 करोड़ रूपये से ज्यादा का वर्क आर्डर मिला है।

सुबह 10:52 पर बीएससी पर कंपनी का शेयर 9.21% बढ़कर 474.40 रुपए प्रति शेयर पर पहुंच गया । Railtel का Share सुबह 438.95 पर खुला । इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 12% चढ़कर 488.65 रुपए के हाई तक गया।

Railtel Share : कंपनी की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस

कंपनी की अभी तक की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस की बात करें तो साल 2023 – 24 की जनवरी – मार्च में Railtel ने नेट मुनाफा में तीन फ़ीसदी की बढ़ोतरी के साथ 77.53 करोड रुपए की रिपोर्ट की जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका नेट मुनाफा 75.24 करोड रुपए था । रेलवे मंत्रालय के तहत मिनि रत्न कंपनी की वित्तीय वर्ष 2023 – 24 की अंतिम तिमाही के लिए टोटल इनकम 852 करोड रुपए रही जो पिछले साल के समान अवधि में 707.29 करोड रुपए थी।

Railtel Share : क्या करती है कंपनी

कंपनी की बात करें तो साल 2002 में इसकी शुरुआत हुई थी Railtel भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उघम है जो भारतीय रेलवे की ट्रेन नियंत्रण संचालन और सुरक्षा प्रणाली को आधुनिक बनाने के लिए ब्रॉडबैंड और वीपीएन सेवाएं प्रदान करता है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *