Reliance Infra Share : अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infra Share लिमिटेड का घाटा कम हुआ है । जी हां दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का जून एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल जून तिमाही से कम होकर 69.47 करोड़ रह गया है । बीते वर्ष के समान तिमाही में कंपनी को 494.83 करोड रुपए का शुद्ध घाटा हुआ था । लेकिन इस साल यह घाटा कम हुआ है ऐसे में कल यानी शुक्रवार को कंपनी के शेयर फोकस में रहेंगे।
अनिल अंबानी की कंपनी Reliance Infra के शेयर कभी ₹2500 के करीब कारोबार कर रहे थे लेकिन आज यह टूटकर 218 रुपए पर आ चुके हैं। बीते बुधवार कोReliance Infra के शेयर करीब दो फीसदी टूटकर 218.55 रुपए पर आ गए थे।
Reliance Infra के जून तिमाही नतीजे में घाटा पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है । उसकी कुल आमदनी बढ़कर 7,256.21 करोड रुपए हो गई है । जो बीते की वर्ष की समान तिमाही में 5645.32 करोड रुपए थी । कंपनी ने यह भी बताया कि उसका खर्च जून तिमाही में बढ़कर 6799.30 करोड रुपए हो गया है जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,372 रुपए था।
Reliance Infra के शेयर जनवरी 2008 में अपने ऑल टाइम हाई लेवल ₹2500 रुपए पर कारोबार कर रहे थे लेकिन 2024 में यह शेयर्स 218 रुपए के भाव पर आ चुके हैं । वहां से शेयर करीब 92 फीसदी टूटा है पिछले 5 साल में इस स्टॉक में 372 फीसदी तेजी आई है जबकि 1 साल में स्टॉक 34% चढ़ा है ।