Sahaj Solar
Business

Sahaj Solar का IPO आज खुला, 171 से 180 रु शेयरों का प्राइज बैंड

Sahaj Solar का IPO आज यानी 11 जुलाई को खुल गया है । इसका प्राइस बैंड 171 रुपए से 180 रुपए तय किया गया है । बता दे कंपनी इस आईपीओ के जरिए 52.56 करोड़ों रुपया जुटाएगी । यह आईपीओ 15 जुलाई को बंद हो जाएगा । इसका लोट साइज 800 शेयर का है यानी आपको कम से कम 800 शेयर खरीदने होंगे।

बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को आईपीओ की लिस्टिंग होगी । Sahaj Solar का IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम पर काफी हाई है । IPO वॉच के मुताबिक इसका जीएमपी 145 रुपए है । यानी मौजूदा जीएमपी के हिसाब से इसका शेयर लिस्टिंग पर आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी भाव 180 रुपए के मुकाबले 80.5 फ़ीसदी रिटर्न दे सकता है । लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि कंपनी के शेयर का जीएमपी उसकी लिस्टिंग से पहले घट या बढ़ सकता है।

कंपनी की बात करें तो Sahaj Solar एक सोलर सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है जिसके पास रिन्यूएबल पावर जेनरेशन के अधिकतर वर्टिकल्स में अच्छा खासा अनुभव है यह कंपनी मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ एक सर्विस प्रोवाइडर भी है जो इस सोलर पावर मार्केट में बढ़त दिलाती है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *