Business Uttarakhand Stories

Samsung Strike : कंपनी ने जताई हड़ताल खत्म होने की उम्मीद, Memo हुआ साइन

Samsung Strike : Samsung के कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने की उम्मीद जताई गई है । सैमसंग के चेन्नई के नजदीक स्थित Sriperumbudur में करीब 1 महीने से कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है । वहीं अब इस हड़ताल के खत्म होने की उम्मीद जताई जा रही है । जानकारी के मुताबिक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के मैनेजमेंट ने बीच का रास्ता खोज निकाला है और कर्मचारियों के लिए हर महीने ₹5000 का स्पेशल इंसेंटिव देने का ऐलान किया है ।

इसके अलावा काम की परिस्थितियों को सुधारने के लिए भी कई कदम उठाए जाने का फैसला लिया गया है । हालांकि बाद अभी फंसी हुई है, वह ऐसे की कंपनी ने समझौते में हड़ताल का नेतृत्व कर रहे कर्मचारी यूनियन सीटू को शामिल नहीं किया गया ।

वर्कमैन कमेटी के साथ साइन किया था Memo 

बीते सोमवार को सैमसंग ने कहा था कि हमने स्ट्राइक को खत्म करवाने के लिए वर्कमैन कमेटी के साथ मेमो ( Memo ) साइन किया है । इसके तहत उन्हें अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 के बीच हर महीने प्रोडक्टिविटी स्टेबलाइजेशन इंसेंटिव दिया जाएगा । दोनों पक्ष चेन्नई फैक्ट्री को एक कुशल कार्यस्थल बनाने के लिए राजी हो गए । सैमसंग की ओर से कहा गया कि हम कर्मचारियों के साथ निरंतर वार्ता करते रहेंगे और उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे ।

इस दौरान सैलरी को लेकर भी चर्चा जारी रहेगी, किसी कर्मचारी की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु की स्थिति में सैमसंग उसके परिवार को ₹100000 की तत्काल राहत राशि प्रदान करेगा । इसके साथ ही 5 रूट पर चल रही है ऐसी बसों को सभी 108 रूट पर अगले साल तक शुरू किया जाएगा।

कंपनी ने की थी कर्मचारियों को मनाने की कोशिश 

आपको बता दें कि सैमसंग के लगभग 1100 कर्मचारी 9 सितंबर से हड़ताल पर है, उनकी मांग है की सैलरी में इजाफा किया जाए काम के घंटे बेहतर किए जाए और उनकी यूनियन सीटू को मान्यता प्रदान की जाए । इस मामले में हाल ही में रैली निकाल रहे करीब 948 कर्मचारियों को हिरासत में भी लिया गया था,  हड़ताल को रोकने के लिए सैमसंग कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा चुकी है । साथ ही कर्मचारियों को नौकरी से निकलने का नोटिस भी दिया गया था,  इतना ही नहीं कंपनी ने कर्मचारियों को चॉकलेट भी भेजे थे लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *