Saraswati Saree IPO : Saraswati Saree depot के आईपीओ का आज सब्सक्रिप्शन के लिए अंतिम दिन रहा आज यानी 14 अगस्त को निवेशकों ने सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ पर जमकर दाव लगाया। सब्सक्रिप्शन के अंतिम दिन तक यह इश्यू 107.39 गुना सब्सक्राइब हुआ। पहले दिन की तुलना में देखा जाए तो दूसरे दिन इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला है।
Saraswati Saree depot का आईपीओ का प्राइज बैंड 152 से 160 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था जबकि इसका लॉट साइज 90 था । बता दे कि 20 अगस्त को सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ की लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी।
ग्रे मार्केट दे रहा अच्छा संकेत
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ को ग्रे मार्केट में भी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है इसकी जीएमपी में उछाल देखने को मिला है । इस हिसाब से देखा जाए तो कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 260 रुपए के भाव पर हो सकती है अगर ऐसा होता है तो निवेशकों को तगड़ा मुनाफा होगा ।
सरस्वती साड़ी डिपो के आईपीओ के जरिए कंपनी ने 104 करोड रुपए के फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी किए हैं । सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 16 अगस्त को हो सकता है । जबकि इसकी लिस्टिंग के लिए तारीख 20 अगस्त 2024 तय की गई है । जैसा कि हमने बताया कि शेयरों का लॉट साइज 90 रुपए प्रति शेयर है निवेशकों को कम से कम इसमें 14, 400 का निवेश करना होगा।