Sati Poly plast limited IPO आज शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला । खास बात यह है कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। सुबह करीब 11:00 बजे तक कंपनी के आईपीओ को 2.64 गुना सब्सक्राइब किया गया।
Sati Poly plast limited इश्यू प्राइस
12 जुलाई को खुले Sati Poly plast limited के IPO का इश्यू प्राइस 123 से 130 रुपये तय किया गया है । जबकि लोट साइज 1000 शेयर्स का है । इस हिसाब से देखा जाए तो निवेशको को कम से कम 1000 शेयर खरीदने होंगे। IPO 16 जुलाई को बंद हो जाएगा जबकि 22 जुलाई को आईपीओ की लिस्टिंग हो सकती है।
कंपनी का उद्देश्य
आईपीओ के जरिए Sati Poly plast limited IPO 17.36 करोड रुपए जुटाना चाह रही है । जिसका उपयोग कंपनी वर्किंग कैपिटल आवश्यकता और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी। कंपनी के इशू स्ट्रक्चर की बात करें तो कंपनी 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 % और बचे 15 % गैर संस्थान के निवेशकों के लिए आरक्षित किए हैं ।
Sati Poly plast limited परफॉर्मेंस
Sati Poly plast limited कंपनी के परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते 3 सालों में इस कंपनी की परफॉर्मेंस काफी अच्छी रही है । साल 2022 में कंपनी ने कुल रेवेन्यू 175.16 करोड रुपए जनरेट किया था । वहीं साल 2023 में यह रेवेन्यू बढ़कर 190.92 करोड रुपए हो गया था । जबकि 2024 में रेवेन्यू में थोड़ी गिरावट देखी गई जो 179.35 करोड रुपए पर आ गया । हालांकि तीनों सालों को मिलाकर देखा जाए तो कंपनी ने अच्छा प्रॉफिट जनरेट किया है । यानी कंपनी की परफॉर्मेंस अब तक अच्छी रही है।