Shivalik power control IPO : Shivalik power control के शेयर्स ने आज NSE के SME प्लेटफार्म पर जबरदस्त एंट्री की है । इस कंपनी का IPO 211 % के प्रीमियम के साथ 311 रुपए पर लिस्ट हुआ है । जिससे निवेशकों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है । लिस्टिंग के बाद इस कंपनी के शेयरों में काफी तेजी आई है । कंपनी के स्टॉक 10.03 मिनट पर 4.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 325.90 तक पहुंच गए हैं जिससे निवेशको का पैसा दुगने से अधिक हो गया है।
इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनाने वाली कंपनी ( Shivalik power control IPO in hindi ) का प्राइस बैंड 95 से ₹100 था इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का था ।
Shivalik power control IPO Listing
यह आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए 21 जून को खुला था, एंकर निवेशकों को जारी 50% शेयरों का लॉट पीरियड 30 दोनों का है बाकी बचे 50% लॉकिंग पीरियड 90 दिनों का है । वहीं रिटेल निवेशकों के लिए आईपीओ 24 जून से 26 जून तक खुला था। वहीं 24 से 26 जून यानी 3 दिन के सब्सक्रिप्शन ओपनिंग के दौरान इस आईपीओ को 300 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया । आखिरी दिन यानी 26 जून को आईपीओ को सबसे अधिक 257.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था । वही पहले और दूसरे दिन 8 गुना और 44.84 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
क्या करती है Shivalik power control
इस कंपनी के बारे में बात करें Shivalik power control IPO की शुरुआत साल 2004 में हुई थी । यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक पैनल बनती है । इसके प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो में पीसीसी पैनल्स, आईएमसी पैनल्स, स्मार्ट पैनल्स, एमसीसी पैनल्स, एचडी पैनल्स , डीजी सिंक्रनाइजेशन पैनल्स और डीएफटी पैनल्स पावर डिस्ट्रीब्यूशन बोर्ड्स है । कंपनी के प्रोडक्ट का नेपाल, युगांडा, केन्या, बांग्लादेश नाइजीरिया और अल्जीरिया समेत 15 से अधिक देशों में निर्यात होता है।