Smartworks Coworking Space कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास अपने डॉक्यूमेंट दाखिल किए हैं । डीआरएचपी के मुताबिक प्रस्तावित आरंभिक शेयर बिक्री 550 करोड रुपए के इक्विटी शेयरों के नए इश्यू और प्रमोटर्स द्वारा 67.59 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल का कंबीनेशन है।
कंपनी के प्रमोटर्स भी ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे । वहीं कंपनी अगर प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए पैसे जुटाती है तो जितना पैसा जुटाया जाएगा उतना नए शेयरों में कम कर दिया जाएगा।
550 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी
Smartworks Coworking Space के आईपीओ के तहत 550 करोड रुपए के नए शेयर जारी होंगे। हालांकि कंपनी प्री आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 110 करोड रुपए जुटा सकती है। अगर ऐसा होता है तो आईपीओ के तहत नए शेयरों का साइज कम हो सकता है ।इसके अलावा ड्राफ्ट के मुताबिक कंपनी के प्रमोटर्स ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए 67.59 लाख रुपए के शेयरों की बिक्री भी कर सकते हैं।
वहीं आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों के इस्तेमाल की बात की जाए तो ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले प्रमोटर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से 282.30 करोड रुपए नए सेंटर में फिट आउट से जुड़े कैपिटल एक्सपेंडिचर और नए शेयरों के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट पर खर्च करेगी । इसके अलावा 140 करोड रुपए से कंपनी अपना बकाया कर्ज चुकाएगी और बाकी पैसों का इस्तेमाल आम कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।
क्या करती है कंपनी
कंपनी के बारे में बात करें तो Smartworks Coworking Space कंपनी ऑफिस एक्सपिरिएंसेस और मैनेज्ड कैंपस के लिए एक लीडिंग प्लेटफार्म है। कंपनी प्रमुख स्थानों पर बड़ी खाली प्रॉपर्टीज को लीज पर देने और उन्हें आधुनिक सुविधाओं और तकनीक से लैस कर परिसरों में बदलने में माहिर है। इन परिसरों में कैफेटेरिया, स्पोर्ट्स जोन, जिम, मेडिकल सेंटर और बहुत कुछ शामिल है ।
कंपनी सभी साइज के बिजनेस को पूरा करती है जिसमें माध्यम से बड़ी कंपनियों पर धान केंद्रित किया जाता है। जिन्हें 300 से अधिक सीटों की आवश्यकता होती है। कंपनी बेंगलुरु, हैदराबाद एल, मुंबई एल, गुरुग्राम और चेन्नई सहित कई शहरों में केंद्रित है।