Sunlite Recycling Industries IPO :
Business

Sunlite Recycling Industries IPO : क्या है अलॉटमेंट स्टेटस

Sunlite Recycling Industries IPO :  Sunlite Recycling Industries ने 12 अगस्त को अपना आईपीओ लॉन्च किया था 105 रुपए के प्राइस बैंड पर लॉन्च हुए आईपीओ ने 30.24 करोड रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा था । आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों का उपयोग कंपनी उधार चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए करेगी।

निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला

Sunlite Recycling Industries के IPO को निवेशकों का अच्छा खास रिस्पांस मिला और कुल मिलाकर यह इशू 282.45 गुना सब्सक्राइब हुआ रिटेल कैटेगरी में 252 गुना एनआईआई कैटेगरी में 583.10% और QIB कैटेगरी में 109.05 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Sunlite Recycling Industries का आईपीओ 12 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए लांच हुआ था 14 अगस्त इसकी अंतिम तारीख थी । वही आज 16 अगस्त को इशू शेयर के अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिया जाएगा शेयर एलॉटमेंट स्टेटस को आप वेबसाइट ipo.cameo.india पर जाकर चेक कर सकते है।

कंपनी के बारे में जानें

Sunlite Recycling Industries लिमिटेड की स्थापना 2012 में हुई थी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग के लिए तांबे के स्क्रेप को रिसाइकल करके, तांबे की छड़े और तार, तांबे के अर्थिंग तार, तांबे की अर्थिंग स्ट्रिप्स ,तांबे के कंडक्टर और तांबे के तार की छड़े बनाती है।

पिछले एक दशक में जैसे-जैसे कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बढ़ोतरी हुई है वैसे ही कंपनी की स्थिति इस क्षेत्र में बनी रही।

31 मार्च 2024 और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाली वित्त वर्ष के बीच सनलाइट रीसाइकलिंग इंडस्ट्रीज लिमिटेड के राजस्व में 1.4% की वृद्धि हुई और कर के बाद लाभ में 58.92% की वृद्धि हुई । 31 मार्च 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1166.5 करोड रुपए और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 8.90 करोड़ रूपये था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *