Suzlon Energy : एशिया की चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के शेयर आज मंगलवार को ब्लॉक डील के चलते फोकस में है । कंपनी के शेयर इंट्रा डे में 1.4% बढ़कर 55.40 रुपए पर पहुंच गए हैं । ब्लॉक डील में स्टॉक लगभग 92 लाख शेयर या कंपनी की कुल इक्विटी का 0.08% ट्रेडों में बदल गए । कुल ट्रांजेक्शन 50 करोड रुपए का बताया जा रहा है ।
वहीं दुसरी तरफ Suzlon Energy जल्दी ही FY2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी। हाल ही में कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है । Suzlon Energy ने बीती 15 जुलाई को एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी और कहा कि उसके निदेशक मंडल की अगले सप्ताह सोमवार यानी 22 जुलाई 2024 को एक बैठक होने वाली है । जिसमें अन्य बातों के साथ ही 30 जून 2024 को समाप्त तिहाई के लिए स्टैंडअलोन और कंसोलिडेट आधार पर कंपनी के अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों पर विचार और अनुमोदन किया जाएगा ।
विश्लेषकों और निवेशकों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल
कंपनी की ओर से कहा गया की कंपनी की ट्रेडिंग विंडो सोमवार 1 जुलाई 2024 से कंपनी के वित्तीय परिणामों की घोषणा के 48 घंटे बाद तक बंद रहेगी। ट्रेडिंग विंडो बुधवार 24 जुलाई 2024 तक बंद रहेगी और गुरुवार 25 जुलाई 2024 को फिर से खुलेगी ।कंपनी ने बुधवार 24 जुलाई 2024 को शाम 4:30 बजे विश्लेषकों और निवेशकों के लिए कॉन्फ्रेंस कॉल भी आयोजित की है । कंपनी ने कहा है कि प्रेजेंटेशन की एक प्रति उसकी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ब्रोकरेज फर्म चॉइस ने दी ये सलाह
वही ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग ने Suzlon Energy के शेयर को बाय करने की सलाह दी है । मार्केट एक्सपर्ट्स ने सुजलॉन एनर्जी के शेयर के लिए 65 रुपये टारगेट प्राइस बताया है । मार्केट एक्सपर्ट्स ने कंपनी के शेयर 52 से 54 रुपए के आसपास के खरीदारी करने की सलाह दी है और 49 रुपए पर स्पॉटलॉस रखने को कहा है।
कंपनी ने दिया शानदार रिटर्न
आपको बता दे की सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 महीने में लगभग 10% का रिटर्न दिया है । सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड बिल्कुल कर्ज मुफ्त हो चुकी है । इतना ही नहीं सुजलॉन एनर्जी ने स्टॉक में पिछले 3 महीना में 30%, 1 साल में 198% और 3 साल में 640% जबकि 5 साल में 1087 परसेंट का शानदार रिटर्न दिया है ।
क्या करती है Suzlon Energy
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड की स्थापना 1995 में हुई थी। यह एक भारतीय कंपनी है जो पवन ऊर्जा बनाती है । कंपनी पवन ऊर्जा परियोजनाओं को संभालने के साथ ही अक्षय ऊर्जा समाधान भी प्रदान करती है । सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड कंपनी एशिया में चौथी सबसे बड़ी विंड टरबाइन निर्माता है । विंड टरबाइन बाजार में इसकी हिस्सेदारी लगभग 32 प्रतिशत है ।