Tata Motors के शेयर्स ने पिछले कुछ समय से मल्टीबैगर रिटर्न दिया है । टाटा ग्रुप के दिग्गज स्टॉक ने एक साल में 72 फ़ीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों में पल-पल उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं । टाटा मोटर्स के शेयर स्पेशल ट्रेडिंग दिन पर 4661.35 रुपए पर बंद हुए थे वहीं टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1179.05 रुपए है । टाटा मोटर्स के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 591.67 रुपए है । जबकि इसका मार्केट कैप 407081.68 करोड रुपए है।
फिलहाल टाटा मोटर्स 1098.5 रुपए के सपोर्ट प्राइस पर ट्रेड कर रहा है इसका बिड प्राइस 1093.95 और ऑफर प्राइस 1094.1 रुपए है । स्टॉक में ऑफर क्वांटिटी 550 और बिड क्वांटिटी 550 की है। वही ओपन इंटरेस्ट 53579350 है ।
टाटा मोटर्स के शेयर्स अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहे हैं । वहीं बुधवार को यह शेयर्स 0.89% छोड़कर 1062 रुपए पर बंद हुए थे । जनवरी से लेकर अब तक बात की जाए तो इसने 34.44% का रिटर्न दिया है । वहीं 6 महीने में यह 15% चढ़ा है । एक्सपर्ट्स की माने तो शेयर में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद कुछ गिरावट देखने को मिली है ।
वहीं एक्सपर्ट का कहना है कि माध्यम से लंबी अवधि के नजरिया वाले निवेशक इस शेयर को अपने पास रखने पर विचार कर सकते हैं ।