TCS share price : TCS के share आज यानी 18 जुलाई को 0.42% की तेजी के साथ बाजार में 4193 पर कारोबार कर रहे हैं । बता दें की टीसीएस के शेयरों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है । 17 जुलाई को TCS के शेयर 4175.35 रुपए पर बंद हुए थे और आज बृहस्पतिवार को TCS के शेयर 4193 पर कारोबार कर रहे हैं ।
टीसीएस के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4254.45 रुपए है , वहीं 52 हफ्ते का लो लेवल 3297.72 रुपए है।
मौजूदा डाटा की बात की जाए तो टीसीएस का स्टॉक प्राइस 4214.7 रुपए है । शेयर प्राइस में 0.94% का बदलाव आया है । वहीं शेयर के दाम में 39.35 रुपए की तेजी आई है । इसका मतलब यह होता है कि टीसीएस का स्टॉक प्राइस 0.94% पर है और इसकी वैल्यू 39.35 है।ट्रेडिंग डे पर BSE में टीसीएस के शेयरों का वॉल्यूम 177807 शेयरों का था । स्टॉक का क्लोजिंग प्राइस 4175.35 रुपये था ।