Three M Paper Boards IPO आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है । जी हां आज यानी 12 जुलाई को Three M Paper Boards लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए खुल चुका है । वही कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए 39.83 करोड रुपए जुटाना चाहती है ।
Three M Paper Boards प्राइज बैंड
प्राइज बैंड की बात करें तो Three M Paper Boards के आईपीओ का प्राइस बैंड 67 से 69 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है । वही लोट साइज 2000 शेयरों का है यानी निवेशकों को कम से कम 2000 शेयर्स खरीदने होंगे।
वही कंपनी ने 50% संस्थागत खरीदारों के लिए, रिटेल इन्वेस्टर के लिए 35 % और बाकी बचे 15% गैर संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित किए हैं। 12 जुलाई को खुला ये आईपीओ 16 जुलाई को बंद हो जाएगा जबकि इसकी लिस्टिंग के लिए तारीख 22 जुलाई तय की गई है । आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी नई मशीनरी के इंस्टॉलेशन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी को बढ़ाने और कुछ जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करने और उधार को चुकाने के लिए करेगी।
क्या करती है Three M Paper Boards Limited….
कंपनी की बात करें तो यह कंपनी 1989 में स्थापित हुई थी । कंपनी हाई क्वालिटी रीसाइकिल्ड कागज आधारित डुप्लेक्स बोर्ड प्रोजेक्ट का निर्माण करती है । कंपनी अपने प्रॉडक्ट्स की सप्लाई घरेलू व अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करती है । साल 2022 – 23 तक इसकी मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 72000 टीपीए कागज की है । कंपनी के भारत में 25 डीलर और मजबूत नेटवर्क है ।