titagarh Share Price : रेल कंपनी के शेयर्स ने किया कमाल, All time high पर पहुंचे titagarh के शेयर्स
titagarh Share Price : titagarh रेल सिस्टम के शेयरों में बड़ा उछाल देखने को मिला । रेल कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयर में जबरदस्त तेजी है । गुरुवार को इस कंपनी के शेयर 7% से अधिक उछाल के साथ 1896.50 रुपए पर पहुंच गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि titagarh रेल कंपनी के शेयर्स अपनी ऑल टाइम हाई पर जा पहुंचे हैं।
दरअसल दुनिया की सबसे बड़े एसेट मैनेजर ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स ने titagarh रेल कंपनी में निवेश किया है ब्लैकरॉक ने 9.46 लाख से ज्यादा शेयर 153.2 करोंड़ में खरीदे है । ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स ने titagarh रेल सिस्टम में ब्लॉक टीम के जरिए 1.6% हिस्सेदारी खरीदी है।
खास बात यह है कि इस डील से पहले ब्लैकरॉक ग्लोबल फंड्स ने titagarh रेल सिस्टम या किसी दूसरे इंडियन रेलवे स्टॉक में कोई भी हिस्सेदारी नहीं थी पहली बार इस कंपनी ने रेलवे कंपनी के शेयर्स खरीदने हैं। 27 जून को titagarh रेल सिस्टम के शेयर्स 1896.50 पर पहुंच गए हैं पिछले 6 महीना की बात करें तो टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेरों में 80% से अधिक तेजी आई है