Tunwal E- Motors IPO :
Business

Tunwal E- Motors IPO : सुब्स्किप्शन के लिए खुल गया इस कंपनी का IPO, ग्रे माक्रेट पर ट्रेंड कर रहे शेयर्स

Tunwal E- Motors IPO आज यानी 15 जुलाई को खुल गया है। इसका प्राइस बैंड ₹59 प्रति शेयर रखा है जबकि लॉट साइज 2000 शेयर है । आईपीओ के जरिए कंपनी 115.64 जुटाना चाह रही है । Tunwal E- Motors का आईपीओ 18 जुलाई को बंद होगा जबकि अलॉटमेंट 19 जुलाई हो सकता है वही आईपीओ की लिस्टिंग 23 जुलाई को होगी।

आईपीओ द्वारा जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने रिसर्च और डेवलपमेंट के साथ सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। कंपनी की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसी साल कंपनी का रेवेन्यू 37.85% बढ़कर 105.53 करोड रुपए हुआ है ।

ग्रे मार्केट की बात करें तो Tunwal E- Motors का आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर ट्रेंड करने लगे थे । शेयर आईपीओ की प्राइस बैंड ₹59 से ₹25 या 42.37% के प्रीमियर पर ट्रेंड कर रहे हैं । इस आधार पर देखा जाए तो शेरों की लिस्टिंग 84 रुपए के भाव पर हो सकती है।

Tunwal E- Motors करें तो इसकी शुरुआत साल 2018 में हुई थी । यह कंपनी हाई क्वालिटी इलेक्ट्रॉनिक टू व्हीलर की डिजाइनिंग मैन्युफैक्चरिंग डेवलपिंग और डिसटीब्यूटिंग करती है इसके बाजार में 23 मॉडल मौजूद है वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 97.04% है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *