Vedanta Limited : जानी मानी माइनिंग कंपनी Vedanta Limited ने अपना योग्य संस्थागत प्लेसमेंट यानी QIP लॉन्च किया है । कंपनी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है । इसके फंड राइजिंग समिती ने 461.26 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है ।
आवश्यक जरूरतों को पूरा करेगी कंपनी
QIP के माध्यम से कंपनी 6000 करोड रुपए जुटाना चाहती है । इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट्स की माने तो एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ ओर व्हाइटऑक उन संस्थानों में शामिल है जिन्होंने इसमें बोली लगाई है । वही कंपनी QIP द्वारा जुटाई गई रकम का इस्तेमाल अपने कर्ज को कम करने और कैपिटल एक्सपेंडिचर जैसी आवश्यक जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी।
Vedanta Limited की योजना
Vedanta Limited ने इसी साल में की शुरुआत में कंपनी का कर्ज कम करने के लिए 8500 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई थी । रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को कंपनी का शेयर 2.72 फीसदी की तेजी के साथ 461.95 पर बंद हुआ । पिछले एक साल की बात करें तो कंपनी में 62.74 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है ।
क्या है QIP
QIP का उपयोग पब्लिकल कारोबार करने वाली कंपनियों द्वारा म्युचुअल फंड, वेंचर कैपिटल फंड, बीमा कंपनी और फॉरेन इन्वेस्टर के एक चुनिंदा समूह को शेयर या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज जारी करके फंड जुटाने के लिए किया जाता है।
विकास परियोजनाओं पर काम कर रही कंपनी
वेदांता लिमिटेड कई विकास परियोजनाओं पर काम कर रहा है आने वाले समय की बात की जाए तो यह करीब 8 बिलियन खर्च करने की योजना बना रहा है । इकोनॉमिक्स टाइम की ओर से कहा गया है कि कंपनी का इस वित्तीय वर्ष के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य 1.9 बिलियन है जो कि पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है पिछले साल यह 1.4 बिलियन खर्च से एक तिहाई जाता है