Venus Pipes Shares
Business

Venus Pipes Shares Hits ALL THE TIME HIGH – 2275 !! EXPERTS ने दी शेयर खरीदने की सलाह 

Venus Pipes Shares के शेयर्स में इस कदर उछाल आया कि इसके शेयर्स अब तक के सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं । 52 हफ्तों में शेयर 2,275 हाइप पर पहुंच गया है 24 जून यानी आज Venus Pipes का शेयर 2,182 से 2,275 के बीच रहा।

बता दें कि 2 साल में इसके शेयर 6.5 गुना ऊपर पहुंचे हैं SBI Securities ने लंबी अवधि के लिए स्मॉल कैप स्टॉक को खरीदने का सुझाव दिया है ।

SBI Securities ने शेयर खरीदने की सलाह

जी हां SBI Securities ने 12 महीने के लिए Venus Pipes के शेयर खरीदने की सलाह दी है । ब्रोकरेज ने 2,415 रुपए प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ शेयर खरीदने का सुझाव दिया है । इस तरह, शेयर अपने मौजूदा भाव से 10 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है।Venus Pipes के शेयर्स में आए इस उछाल के कारण की बात करें तो बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में दाखिल की गई जानकारी के अनुसार क्रिसिल ने Venus Pipes एंड ट्यूब्स के अपनी के Venus pipes Bank Loan Financing पर अपनी A – Long term Rating और A2 + Short Term Rating बरकरार रखी है । फाइलिंह में कहा गया है कि रेटिंग आउटलुक को स्थिर से संशोधित कर सकारात्मक कर दिया गया है।

इनोवेशन के क्षेत्र में वीनस दुनिया भर में बिना किसी समझौते के अपनी सेवाओं का विस्तार कर रही है । यह कंपनी नेशनली और इंटरनेशनली अच्छा खासा कारोबार की रही है , 25 देश में वीनस पाइप्स का व्यापार फैला हुआ है जिसमें यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, दक्षिण अफ्रीका एवं अन्य देश शामिल है ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *