Waaree Energies IPO : निवेशकों पर आज आखिरी मौका……. अब तक इतना हुआ सब्सक्राइब

Waaree Energies IPO : वारी एनर्जीज़ आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था दूसरे दिन भी इस आईपीओ को बेहतर रिस्पांस मिला था वही आज निवेशकों पर वारी एनर्जीज़ आईपीओ पर पैसा लगाने का आखिरी मौका है ।

Waaree Energies IPO इतना हुआ सब्सक्राइब 

इश्यू के दूसरे दिन इस आईपीओ को 8 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया। वहीं आज यानी 23 अक्टूबर 2024 को आईपीओ बंद हो जाएग । आईपीओ में बोली के दूसरे दिन यानी 22 अक्टूबर को इसे 8.8 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया । वारी एनर्जीज़ ने बताया कि उसने पहले ही एंकर निवेशकों से 1276.93 करोड रुपए जूटा लिए हैं।

Waaree Energies IPO Price Band 

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1427 – 1503 रुपए प्रति शेयर तय किया है। इसके लिए न्यूनतम लॉट साइज 9 शेयर का है । इसका मतलब निवेशकों को न्यूनतम 9 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी । आईपीओ के तहत कंपनी 23,952, 095 नए शेयर इश्यू करेगी।

Waaree Energies IPO Listing 

वारी एनर्जीज़ के शेयर्स सोमवार 28 अक्टूबर 2024 को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं। वारी एनर्जी इस आईपीओ के लिए सब्सक्रिप्शन 23 अक्टूबर यानी आज बंद हो जाएगा । विंडो बंद होने के बाद शेयरों का आवेदन 24 अक्टूबर 2024 को फाइनल हो सकता है और कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2024 को डीमैट खातों में क्रेडिट हो जाएंगे ।

Waaree Energies IPO GMP 

वारी एनर्जीज़ का मौजूदा GMP 1375 है, जो इश्यू से 91.4 % प्रिमीयम को दर्शाता है । इश्यू खुलने के बाद जीएमपी 1510 रुपये था ।

Waaree Energies IPO का उद्देशय 

वारी एनर्जी ने आईपीओ के जरिए 4321.44 करोड रुपए जताने का लक्ष्य रखा है । इन पैसों का उपयोग कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने में करेगी । इसके अलावा कंपनी इस धनराशि का उपयोग उड़ीसा में 6GW इनगॉट वेफर, सोलर सेल और सोलर पीवी माड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए करेगी।

क्या करती है Waaree Energies

वारी इंडस्ट्रीज सोलर माड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है । कंपनी भारत में सोलर पीवी मेडिकल के निर्माता है जिसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 12 गीगावॉट है । इंडियन कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में वित्तीय वर्ष 2019 और 2023 में लगभग 10 गीगावॉट जोड़ा, दिसंबर 2023 तक कुल स्थापित क्षमता लगभग 25 गीगावॉट है ।

Leave a Comment